इंडिया न्यूज़ चैनल मेरा एक इंटरव्यू
भारत और नेपाल एक दूसरे के पूरक राष्ट्र हैं, नेपाल में चल रहे ताजा घटनाक्रम के निहितार्थ क्या है और इसके परिणाम क्या होंगे? इस विषय पर संपूर्ण विश्व में चर्चा चल रही है!
इन सभी चर्चाओं के बीच अभी पिछले सप्ताह मेरे द्वारा अंग्रेजी भाषा में लिखी गई ताजातरीन पुस्तक "हिंदुइज्म इन नेपाल" प्रकाशित हुई है! जिसमें नेपाल देश की हिंदू जड़ों पर समग्र रूप से मंथन किया गया है! पुस्तक का विमोचन शीघ्र ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संपन्न होगा!
इन सभी विषयों पर मेरे प्रिय मित्र भाई विवेक कौशिक जी (बागपत प्रभारी इंडिया न्यूज़ चैनल) ने मेरा एक इंटरव्यू लिया, जिसको आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं!
https://www.facebook.com/share/v/19mXm8DrMN/
Comments
Post a Comment